Recent Posts

04.July.2025

Pay Attention: 19 जून से 21 जून तक राजपुर रोड़ राष्ट्रपति निकेतन के चारों ओर “SILENT ZONE ” घोषित…उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्यवाही..

देहरादून: भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देहरादून जनपद भ्रमण पर है.. ऐसे में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन के आसपास के इलाकों को “Silent Zone” घोषित किया गया है..

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन से लेकर राष्ट्रपति निकेतन होते हुए ब्रहम चौक, ब्रहम कमल चौक से लेकर कैनाल रोड (NIEP VD) के अरुणद्वार, बाला सुंदरी मंदिर से लेकर कैनाल रोड स्थित नैनीताल बैंक कि शाखा तक सड़क के दोनों और 100 मीटर के दायरे में ‘silent zone’ घोषित है.. जिला प्रशासन द्वारा जारी इस आदेश का उल्लंघन करना भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत दंडनीय होगा..

जनपद देहरादून पुलिस के अनुसार वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत देहरादून पुलिस द्वारा दिनांक 19/6/2025 से दिनांक 21/6/2025 तक वीवीआईपी के निवास स्थान के आसपास ‘silent zone’ घोषित करने हेतु प्रशासन से आवेदन किया गया था. जिसके क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा वीवीआईपी के निवास स्थान के आसपास ‘silent zone’ घोषित किया गया है .

यह भी पढ़ें 👉  बरसात का कहर: भारी बारिश के चलते नदी किनारे बने दो मकान ढये … राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस व फायर सर्विस की टीम..कोई हताहत नहीं.. ऐतियातान खाली कराए गए आस पास के मकान....
A photo

कमल सिंह चौधरी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *