27.July.2025

अतिवृष्टि: रुद्रप्रयाग जिले के रुमसी गांव में मूसलाधार बारिश से तबाही…केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी असर…

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हुआ है.. रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित रूमसी गांव में शुक्रवार-शनिवार देर रात आतिवृष्टि की घटना से विजयनगर सहित कई गांवों मे पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जबकि कई वाहन भी तेज बहाव में बह गए..

हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है.. लेकिन कृषि भूमि और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक रूमसी और आसपास के गांवों में तेज बारिश के साथ आया मलबा खेतों और घरों में घुस गया…ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और कई लोग को अस्थायी तौर पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया हैं..

आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य जारी है..स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी और नदी किनारे के इलाकों में सतर्कता बरतें..

केदारनाथ यात्रा पर असर –

भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन के चलते प्रशासन ने यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

वहीं यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली फूलचट्टी-जानकीचट्टी सड़क पर भी भूस्खलन और भू-धसाव के कारण सड़क बंद हो गई है..जानकीचट्टी चौकी प्रभारी के मुताबिक बस और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है और छोटे वाहनों के लिए भी मार्ग बेहद जोखिम भरा है..

मौसम विभाग का अलर्ट –

मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.. अन्य पर्वतीय जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है..विभाग ने भूस्खलन, सड़क अवरोध और जलभराव जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 70 हजार से अधिक श्रद्धालु कर रहे दर्शन..

प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है और लोगों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

 

A photo

कमल सिंह चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *