26.July.2025

नई पहल : उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए बनेगा विश्राम गृह..सहृदय और संवेदनशील कदम – सीएम धामी..

Oplus_16777216

देहरादून : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं सेवादान आरोग्य संस्था के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य दोनों मेडिकल कॉलेज परिसरों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह (रैन बसेरा) का निर्माण करना है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को अक्सर रात्रि विश्राम एवं ठहरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पहल से उनकी यह समस्या काफी हद तक दूर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सहृदय और संवेदनशील पहल है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मानवीय बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने सेवादान आरोग्य संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी इसी तरह की सुविधा शुरू करने की बात कही, जिस पर संस्था ने सहमति दी है।

प्रस्तावित योजना के प्रमुख बिंदु:

  • विश्राम गृह निर्माण: देहरादून और हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज परिसरों में 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा।
  • भूमि आवंटन: देहरादून मेडिकल कॉलेज द्वारा 1750 वर्गमीटर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि प्रदान की जाएगी।
  • सेवाएं और दरें:
    • शयनागार: ₹55 प्रति बिस्तर
    • दो बिस्तरों वाला कमरा: ₹300 प्रति कक्ष
    • नाश्ता: ₹20
    • भोजन: ₹35
  • संचालन: इन रैन बसेरों का संचालन और रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।
  • समझौते की अवधि: यह एम.ओ.यू. आगामी 20 वर्षों के लिए वैध रहेगा।

सार्वजनिक हित में सराहनीय कदम

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में यह समझौता एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में, जहां मरीजों को दूर-दराज के इलाकों से लाया जाता है, वहां उनके परिजनों के लिए ठहरने की सुविधा एक बड़ी राहत साबित होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, तीर्थ यात्रा प्रबंधन के लिए धर्मस्व परिषद बनेगी..
A photo

कमल सिंह चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *