27.July.2025

शौर्य दिवस पर शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि..नया भारत देता है दुश्मनों करारा जवाब – CM Dhami

Oplus_16777216

देहरादून : कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब पूर्व सैनिकों को “उपनल” के माध्यम से विदेशों में रोजगार दिलाएगी। इस योजना में 50 प्रतिशत पद नागरिकों के लिए भी आरक्षित होंगे। फिलहाल उपनल के तहत राज्य के 22,500 लोगों को रोजगार मिल रहा है और उनकी नियोजन प्रक्रिया को नियमित करने का कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वन रैंक-वन पेंशन योजना, नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण, रक्षा बजट में वृद्धि एवं बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किए जाने से संबंधित कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपए से (Kargil Vijay Diwas) बढ़ाकर 50 लाख रुपए, परमवीर चक्र से लेकर मेन्सन इन डिस्पैच तक सभी वीरता पुरस्कारों से अंलकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त तथा वार्षिक धनराशि में भी वृद्धि की है।

परमवीर चक्र विजेताओं की अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ की गई है। शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा रहा है और इसके लिए आवेदन करने की अवधि को भी 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया गया है। राज्य में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए परिवहन निगम की बसों में यात्रा की निःशुल्क व्यवस्था करने के साथ सेवारत व पूर्व सैनिकों हेतु 25 लाख रुपए तक की सम्पत्ति की खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: जनपद देहरादून में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन तक 2474 नामांकन प्राप्त…अन्य 06 विकासखंड में देखें नामांकन का आंकड़ा..

कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवान हुए थे शहीद

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 1999 के कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 31 केवल देहरादून क्षेत्र से थे। यह राज्य के शौर्य और बलिदान की पहचान है। उन्होंने कहा कि कारगिल की वादियों में गूंजता हुआ भारत के जवानों का पराक्रम आज भी प्रेरणा देता है।

कारगिल युद्ध : वीरता की अमर गाथा

अवधि 3 मई से 26 जुलाई 1999 (60 दिन)

स्थान कारगिल, द्रास, बटालिक सेक्टर (J&K)

भारत के शहीद 527 से अधिक

पाकिस्तानी सैनिक हताहत लगभग 1300

भारतीय अभियान ऑपरेशन विजय

परिणाम भारत की निर्णायक विजय

 

A photo

कमल सिंह चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *