Recent Posts

05.July.2025

भुसखलन : केदारनाथ यात्रा मार्ग-जंगलचट्टी पर भूस्खलन की घटना..02 की मौत,03 घायलों को किया गया रेस्क्यू..SDRF,DDRF, द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन..

 

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ यात्रा मार्ग के जंगलचट्टी में बुद्धवार अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होने की बड़ी घटना सामने आयी.इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर/बोल्डरों की चपेट में आने से 02 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई.जबकि समय रहते मौके पर पहुँचे SDRF और NDRF सहित अन्य एजेंसियों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही कर इस हादसें में घायल हुए 03 यात्रियों को मलवे से समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया. घायलों को कंडी के माध्यम से गौरीकुंड भेजा गया,जहां उनको प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है..

जानकारी के मुताबिक 18 जून 18 जून 2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित जंगलचट्टी क्षेत्र में अचानक भूस्खलन की गंभीर घटना घटी.पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आने से कुल 05 लोग प्रभावित हुए।.दुर्भाग्यवश, 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 03 अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना प्राप्त होते ही DDRF, SDRF, NDRF, YMF तथा स्थानीय पुलिस बल मौके पर तत्परता से पहुंचकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया.रेस्क्यू टीमों द्वारा सभी प्रभावितों को मलबे से बाहर निकालकर कंडी के माध्यम से गौरीकुंड भेजा गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.वही मृतकों के शवों को भी विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सुरक्षित गौरीकुंड लाया गया..

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि..

केदारनाथ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु एवं सहयोगी मौसम की जानकारी नियमित रूप से लें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा पर्वतीय मार्गों में अत्यधिक सावधानी बरतें। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम सहायता केंद्र या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

A photo

कमल सिंह चौधरी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *