13.July.2025

ऑपरेशन कालनेमि – मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एक्शन जारी…पाखंडियों और ढोंगी बाबाओं के चेहरे होते बेनकाब..अभियान के तीसरे दिन 34 ढोंगी बाबा गिरफ्तार..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर राज्य में चलाया जा रहा “ऑपेरशन कालनेमि”..अभियान के तीसरे दिन अलग- अलग थाना क्षेत्रों से साधु संतों के भेष में घूम रहे गैर राज्यो के 23 ढोंगी बाबाओं के साथ कुल 34 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..

 

अभियान के तहत पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं की जा रही है मॉनिटरिंग..

ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस द्वारा 03 दिनों में 82 ढोंगी बाबाओ को किया जा चुका है गिरफ्तार..

लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार दिए जा रहे निर्देश..

देहरादून: उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर देवभूमि में धर्म की आड में लोगों की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व “ऑपरेशन कालनेमि” युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है..अभियान के तहत रविवार 13 जुलाई 2025 को देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए इन ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 23 व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं..इ

स अभियान को सफल बनाने व लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख़्त दिशानिर्देश दिए गए हैं.सभी थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है कि,अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों,जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अजांम देते है.उनको बारीकी से चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  Pay Attention: 19 जून से 21 जून तक राजपुर रोड़ राष्ट्रपति निकेतन के चारों ओर “SILENT ZONE ” घोषित...उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्यवाही..

 

A photo

कमल सिंह चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *