Recent Posts

05.July.2025

उत्तराखंड की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 33 IAS और 24 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर,आदेश जारी..

उत्तराखंड सरकार ने कुल 57 अधिकारियों का ट्रांसफर किये हैं। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि इन अधिकारियों का तबादला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

 

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 33 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुआई वाली सरकार ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर 57 अधिकारियों के तबादले पर मुहर लगाई। आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों का ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से किया जाता है। ऐसे में अधिकारियों को जल्द ही नई पोस्टिंग ज्वाइन करनी होगी।

1992 बैच के अधिकारी और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार ले लिया गया है और 2003 बेच के अधिकारी दिलीप जावलकर को यह जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली इससे पहले वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें अब सहकारिता विभाग के सचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी पराग मधुकर अब तक जलागम विभाग के मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे थे। उन्हें भी इस जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

उत्तरकाशी और चम्पावत जिलाधिकारी भी बदले

2015 बैच के अधिकारी नवनीत पांडे को चंपावत के जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया है। उन्हें कार्मिक और सतर्कता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। 2016 बैच के अधिकारी सौरभ गहरवार को भी रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पद से हटाकर सिडकुल प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। वह उत्तराखंड के मुख्य पीएमजीएसवाई अधिकारी के रूप में भी सेवाएं देंगे। 2016 बैच के अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को भी उत्तरकाशी जिलाधिकारी पद से हटाकर ऊर्जा और सहकारिता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा में फिर खतरे की घंटी, ऊखीमठ के स्कूल में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग..
A photo

कमल सिंह चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *