29.July.2025

दुःखद : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़..6 लोगों की मौत, कईं घायल..

Oplus_16777216

उत्तराखंड हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर अचानक भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर की ओर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीढ़ी मार्ग पर भीड़ अत्यधिक हो गई थी और इसी दौरान बिजली के तार टूटने की अफवाह फैल गई। अफवाह फैलते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, जिससे लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और गंभीर रूप से घायल हो गए। कई महिलाएं और बच्चे भी इस हादसे का शिकार हुए हैं।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। घायलों को तत्काल हरिद्वार के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एसपी सिटी पंकज गैरोला, नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

फिलहाल जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हरिद्वार के एसएसपी स्वयं स्थिति का जायजा लेने अस्पताल रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वास्तविक वजह जानने के लिए चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

 

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। इस घटना ने एक बार फिर तीर्थ स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिये है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी हत्याकांड- उम्रकैद की सजा के बाद भी परिजनों की नाराज़गी, जाएंगे हाईकोर्ट..
A photo

कमल सिंह चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *