Recent Posts

03.July.2025

योग: मुख्यमंत्री आवास परिसर में CM धामी ने लगाई योगाभ्यास की कक्षा..प्रदेशवासियों से योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का किया आह्वान…

 

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास परिसर में आज गुरुवार को योगा की क्लास लगाई गई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया। इस मौके पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से योग को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया..

 

सीएम धामी ने योगाभ्यास को मानव शरीर के लिये महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मनुष्य की आंतरिक शांति और आत्मबोध की एक प्रक्रिया है। योग हमारे मन को स्थिर कर चेतना की गहराइयों तक पहुँचाने का माध्यम है। सीएम ने भारतीय संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश भारतवर्ष ने सदैव मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखा गया है और योग हमारी सनातन संस्कृति का मूल स्तंभ है। यही वज़ह है कि आज योग दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अभिन्न अंग बन गया है और भारतीय जीवन शैली को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित कर रहा है..

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता देने के लिए प्रस्ताव रखा था, जिसे 177 देशों ने समर्थन दिया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड योग और ऋषि मुनियों की भूमि है। ग्राम स्तर तक सभी लोग योग से जुड़े, सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास किए गए हैं। योग से रोजगार के अवसर बढ़ाये जा रहे हैं। सीएम धामी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए नई योग नीति प्रदेश में लाई गई है..

यह भी पढ़ें 👉  Pay Attention: 19 जून से 21 जून तक राजपुर रोड़ राष्ट्रपति निकेतन के चारों ओर “SILENT ZONE ” घोषित...उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्यवाही..
A photo

कमल सिंह चौधरी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *