हादसा: चारधाम यात्रा मार्ग पर अलकनंदा नदी में गिरा यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवल राहत बचाव कार्य जारी..

यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवल अलकनंदा नदी में गिरा, SDRF सहित अन्य बचाव दल लगे रेस्क्यू ऑपरेशन में , एक शव बरामद अन्य कि खोजबीन जारी…
जिला रुद्रप्रयाग: क्षेत्र के अंतर्गत आने घोलतीर क्षेत्र में 26/05/2025 गुरुवार को सड़क पर जा रहा एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवल वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा.. इस दु:खद हादसें में कई लोगों के हताहत होने की बात सामने हैं..वही हादसें के वक्त टेंपो वाहन छिटक कर इधर-उधर पहाड़ी में गिरे घायल लोग को तत्काल ही एसडीआरएफ अन्य राहत बचाव दल द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया.जबकि तेज़ बहाव वाली नदी में गिरने से कई लोगों के बह जाने कि आशंका के मद्देनज़र खोजबीन का काम बड़ी मुस्तेदी से किया जा रहा है..घटनास्थल पर SDRF , पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चलाया जा रहा है..
उत्तराखंड पुलिस के राहत-बचाव दल SDRF के अनुसार गुरुवार सुबह जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल और SDRF की टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं..प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
रुद्रप्रयाग जिला पुलिस ने यात्रियों और आमजन से अपील की है कि,कृपया सभी धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें..