Recent Posts

04.July.2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में लौटेगी रौनक….

 

 

उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैण, भराड़ी सैंण में फिर से रौनक लौटेगी… आमतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान ही गुलजार रहने वाले भराड़ीसैंण में आगामी 21 जून को भी चहल-पहल रहेगी। ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर देवभूमि उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी से देश-दुनिया को योग का संदेश दिया जाएगा। समुद्र तल से 2390 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण जैसे शांत स्थान योग के लिए उपयुक्त माने जाते हैं।  भराड़ी सैंण विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 8 देशों के राजदूत लगभग 150 साधकों के साथ योग अभ्यास करेंगे।

उत्तराखण्ड की धामी सरकार योग को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। योग के लिए देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्रों के शांत वातावरण को सर्वथा अनुकूल माना जाता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने की तैयार की जा रही है। इस वर्ष मुख्य कार्यक्रम भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री धामी समेत विभिन्न देशों के राजदूत सम्मिलित होंगे। साथ ही प्रदेश भर से एक हजार से अधिक साधक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: SSP दून ने उतरवायी हरियाणा के दबंगई दिखाने वाले युवकों की खुमारी..सड़क पर सरेआम हथियारों को लहराने और गाड़ियों से टशन दिखाने वाले 09 लोगों को गिरफ्तार कर दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत..
A photo

कमल सिंह चौधरी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *